देहरादून//रायपुर//रामगढ़
विगत तीन शैक्षिक सत्रों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में ऑनलाइन क्लास प्रदान कर रहे लोटस पेटल फाउंडेशन द्वारा आज ऑनलाइन क्लास को निर्बाध रूप से संचालित करने के उद्देश्य से *राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आईटी रूम सेटअप किया। फाउंडेशन ने आज कक्षा 3 के कक्षा-कक्ष में एक 43 इंच गूगल टीवी, लैपटॉप, वेबकैम, माइक्रोफोन, वाई-फाई राऊटर तथा इनवर्टर लगाकर आईटी रूम का पूरा सेटअप तैयार किया, जिससे ऑनलाइन क्लास बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से संचालित हो सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि लोटस पेटल फाउंडेशन जुलाई 2022 से विद्यालय को निरंतर ऑनलाइन क्लास प्रदान कर रहा है। उनकी इस ऑनलाइन क्लास से विद्यालय के छात्रों के अंग्रेजी भाषा के कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
अब तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर ऑनलाइन क्लास डिस्कनेक्ट हो जाती थी परंतु अब फाउंडेशन के द्वारा स्मार्ट टीवी, लैपटॉप के साथ ही विद्यालय में इनवर्टर भी स्थापित कर दिया गया है जिससे ऑनलाइन क्लास बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी। उक्त सेटअप करवाने के लिए विद्यालय में पहुंचे लोटस पेटल फाउंडेशन के प्रतिनिधि देवकांत ने कहा कि फाउंडेशन पूरे भारतवर्ष में 15 राज्यों में विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को ऑनलाइन क्लास उपलब्ध करा रहा है जिसके लिए उन विद्यालयों से शुल्क लिया जाता है, परन्तु सम्पूर्ण भारत वर्ष में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ एक मात्र ऐसा विद्यालय है जहां फाउंडेशन फ्री ऑफ कॉस्ट ऑनलाइन क्लास उपलब्ध करा रहा है। वर्ष 2022 में जब हमने विद्यालय में ऑनलाइन क्लास शुरू की तो विद्यालय के शिक्षक अपने मोबाइल से उक्त क्लास कनेक्ट करते थे जिसमें क्लास बहुत बार डिस्कनेक्ट हो जाती थी। फिर विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास के सुचारू संचालन के लिए विद्यालय में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाया तो हमने भी निश्चय किया कि अगर विद्यालय ने हाथ बढ़ाया है तो हम भी पूरी तरह से विद्यालय का हाथ थामने को तैयार हैं। विद्यालय जब तक चाहेगा फाउंडेशन तब तक विद्यालय को फ्री ऑफ कॉस्ट ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराता रहेगा।
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने लोटस पेटल फाउंडेशन के प्रतिनिधि देवकांत, ऑनलाइन क्लास लेने वाली शिक्षिकाओं, फाउंडेशन की आईटी टीम तथा फाउंडेशन से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लोटस पेटल फाउंडेशन के प्रतिनिधि देवकांत, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।