थानों
सूर्यधार गडूल निवासी *श्री राकेश उनियाल जी* के भोगपुर स्थित आवास पर *श्रीमद् भागवत ग्रंथ व व्यास जी के पूजन के साथ* सप्ताह भर तक चलने वाली *भागवत कथा* प्रारंभ हो गई है।
श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ *व्यास श्री प्रवीण उनियाल जी* के आगमन पर यजमान श्री राकेश उनियाल जी के परिवार द्वारा विधि विधान पूर्वक व्यास जी के *चरण प्रक्षालन, तिलक, माल्यार्पण और पुस्तक पूजन* के साथ ही भागवत कथा का प्रारंभ हो गया है। श्री राकेश उनियाल जी द्वारा अपने माता-पिता *श्रीमती सत्तो देवी एवं श्री चंद्रमणि उनियाल जी की स्मृति में* अपने भोगपुर स्थित आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है।
एक सप्ताह तक चलने वाली इस श्रीमद्भागवत कथा में भागवत कथा के *मर्मज्ञ विद्वान व्यास श्री प्रवीण उनियाल जी के मुखारविंद से* श्रोता कथा का रसपान करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर ग्रंथ पूजन एवं व्यास जी के पूजन सम्मान कार्यक्रम में श्री प्रेम किशोर तिवारी, श्री ज्ञान किशोर तिवारी, श्री दिनेश तिवारी, श्री कन्हैया उनियाल जी, श्री नरपाल सिंह पुंडीर जी, श्री राकेश उनियाल जी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, कथा प्रेमी, श्रद्धालु उपस्थित रहे।