गोपेश्वर/चमोली
यातायात के नियमों का पालन करना होगा
ना कोई गुस्सा ना कोई थोपा थापी अब इसे कर्तव्य समझना होगा…..
आजकल यातायात के नियमों पर बाल कवि कार्तिक तिवारी पहाड़ी की यह कविता लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
बाल कवि कार्तिक तिवारी पहाड़ी कक्षा आठवीं का श्री रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर सरस्वती इंटर कॉलेज गोपेश्वर का छात्र है।
कार्तिक बचपन से ही कविता लिखता है एवं बड़े-बड़े मंचों पर बोलता है। मतदान पर लोगों को वोट के महत्व एवं मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए पहले भी कविताएं लिखता रहा है।
*यह बाल कवि इस समय यातायात पर लोगों को जागरूक करने के लिए कविताएं लिख एवं बोल रहा है। मात्र 13 वर्ष का बालक अपनी गढ़वाली भाषा में अधिकतर कविताएं लिखता एवं विभिन्न मंचों पर बोलता है।*