उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

भगतराम बिजलवाण की पुस्तक “भवनाओं के पुष्प” का विमोचन

ऋषिकेश

आज 16फरवरी 2025 चंद्रा पैलेस ढालवाला में गढ़भूमि लोक संस्कृति सरंक्षण समिति एवं आवाज साहित्यिक संस्था द्वारा पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्री भगतराम बिजल्वान जी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करना था। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील थपलियाल, श्री रामकृष्ण पोखरियाल ने किया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका की नव निर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण जी सहित समस्त मंचासीन अतिथियों की भावनाओं के द्वारा दीपक प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया तत्पश्चात संस्कारशाला सचिव श्रीमती सविता रतूड़ी द्वारा सरस्वती वंदना कर मां शारदे को भाव पुष्पांजलि दी गई । इसके बाद”भावनाओं के पुष्प” पुस्तक का विमोचन किया गया। काव्यांश प्रकाशन द्वारा प्रकाशित भगत जी की यह रचनाएँ समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को स्वर देती हैं। उनका यह प्रयास साहित्य जगत में एक महत्वपूर्ण योगदान है, और पुस्तक मानव संवेदनाओं से ओतप्रोत है। पुस्तक की भूमिका डॉ जगदीश बिजलवाण जी द्वारा लिखी गई है।माननीय मुख्य अतिथि जी ने श्री भगत राम बिजल्वाण जी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बिजल्वाण जी को शुभकामनाएं देती हूँ और आशा करती हूँ कि उनका साहित्यिक योगदान हमेशा हमारे समाज और संस्कृति को समृद्ध करता रहेगा।

कार्यक्रम में गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति अध्यक्ष श्री आशाराम व्यास जी श्री विशालमणि पैन्यूली दिनेश व्यास जी, सुरेन्द्र भंडारी जी, प्रमिला बिजल्वान श्री भगत राम बिजल्वान शैला खंडूरी जी, ज्योति उनियाल, पदमा सेमवाल, सभासद पोखरियाल, विनोद सकलानी जी, निशा नेगी जी वंदे मातरम जी, कंडियाल जी, संस्कारशाला से आचार्य सन्तोष व्यास, वीरेन्द्र सेमवाल,सविता रतूड़ी, प्रियंका भट्ट, रश्मि पैन्यूली, विक्रम सिंह, डॉ रचना कुंदनानी रमा बल्लव भट्ट जी, दर्शनी भंडारी जी, शाकम्बरी नौटियाल जी, प्रबोध उनियाल मीना मंडवान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button