कर्णप्रयाग, चमोली(अंकित तिवारी)— डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के द्वारा ‘माई भारत पोर्टल :पंजीकरण से अवसरों की ओर’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वयंसेवकों को ‘माई भारत पोर्टल’ पर पंजीकरण कर इसकी उपयोगिता और उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यशाला में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने ‘माई भारत पोर्टल’ के लाभों को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पोर्टल युवाओं को स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, कौशल विकास, खेल और सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न अवसरों से जोड़ता है। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री हिना नौटियाल ने स्वयंसेवकों को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और उनके प्रोफाइल अपडेट करने व विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने के तरीके बताए।
कार्यशाला के दौरान जिन स्वयंसेवकों को पंजीकरण में कठिनाई हो रही थी, उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस पहल से स्वयंसेवकों में ‘माई भारत पोर्टल’ के प्रति जागरूकता बढ़ी और कई नए स्वयंसेवकों ने पोर्टल पर पंजीकरण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा, युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। ‘माई भारत पोर्टल’ के माध्यम से देश के युवा अपनी क्षमताओं का विस्तार कर सकते हैं, नए अवसरों से जुड़ सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। यह पोर्टल केवल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि युवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। एनएसएस स्वयंसेवियों को चाहिए कि वे इस पोर्टल का अधिकतम लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।
कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।