उत्तराखंड//रानीखेत
माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी तीन दिवसीय 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कुमाऊं दौरे के क्रम में आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का गोविंद सिंह मेहरा चिकित्साल रानीखेत पहुंचने पर संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के द्वारा फूल माला , बुके और मिठाई खिलाकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया
इससे पूर्व कल दिनांक 16 दिसंबर को सर्किट हाउस हल्द्वानी में माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का स्वागत किया गया तथा उसके बाद बी डी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में माननीय मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया ।मेडिकल कॉलेज के 1314 पदों पर रिजल्ट घोषित होने तथा कई वर्षों से नर्सिंग में रुके हुए पदों पर पदोन्नति करने के लिए पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारी गदगद और खुश हैं ।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई जी ने कहा कि कुमाऊं दौरे पर जहां-जहां मंत्री जी जा रहे हैं वहां पर नर्सिंग अधिकारी द्वारा मंत्री जी का फूल मालाओं और नारों के साथ स्वागत किया जाएगा क्योंकि मंत्री जी ने पूरे प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों को एक सौगात के रूप में रोजगार दिया है जिसे हम जिंदगी भर नहीं भूल सकते ।आज के कार्यक्रम में गोविंद सिंह मेहरा चिकित्सालय रानीखेत में चंद्रा जोशी,अनूप , राहुल सैनी, कमल जोशी, अजीत गैरोला, बीना देवी, कविता, पूजा बोरा ,ममता आर्य, ममता मौसीवाल ,दीप,शिखा,आरती ज्योति पूनम किरण खुशबू आदि नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।