कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने जिलासू गांव में स्वच्छता रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवियों ने चंडिका देवी मंदिर परिसर, उसके आसपास के क्षेत्र और गांव के मुख्य मार्गों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
ग्रामीणों को किया जागरूक
स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया और ग्रामीणों से अपील की कि वे प्लास्टिक अथवा अन्य कचरे को सार्वजनिक स्थलों और नदी में न फेंकें। एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा ने बताया कि शिविर के तहत स्वच्छता अभियान के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
बौद्धिक सत्र में विशेषज्ञों के व्याख्यान
शिविर के तहत आयोजित बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. खाली ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सेवा से आत्मसंतोष और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
इस दौरान डॉ. आर. सी. भट्ट ने आपदा प्रबंधन पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने भूकंप, भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए पूर्व तैयारी और जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उचित योजना और सतर्कता से आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
वहीं, विधि सेवा प्राधिकरण से आए देवेन्द्र गुसाईं ने विकलांगों और महिलाओं के अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित लोगों को कानूनी अधिकारों की समझ बढ़ाने में मदद मिली।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन कैम्प कमांडर अंशुल रावत ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कंडारी, डॉ. रतूड़ी सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का संकल्प लिया।