डोईवाला
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उप जिलाधिकारी डोईवाला सुश्री युक्ता मिश्र को ज्ञापन दिया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष । हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि हमारे प्रदेश में नर्सिंग की भर्ती 12 साल बाद आई है किंतु कुछ बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा डोईवाला तहसील में फर्जी स्थाई निवास बनाया जा रहा है। जिन लोगों ने फर्जी स्थाई निवास बनाया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। फर्जी कागजों से स्थाई निवास बना रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। उप जिलाधिकारी महोदय ने सभी लेखपाल और कर्मचारियों को इस बाबत निर्देश दिए कि गलत तरीके से स्थाई निवास न बनाए जाएं। यदि किसी के द्वारा स्थाई निवास गलत तरीके से बनाए जाएंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में महिपाल सिंह कृषाली, रवि सिंह रावत, मीनाक्षी, नीरज वर्मा, शर्मिला बडोनी, मोनिका, रजनी, नीतू, प्रतिमा, अलका, हेमा आदि उपस्थित रहे।