चमोली
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलोड़ी, जनपद चमोली से दो शिक्षकों का स्थानांतरण होने पर विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय जनता ने स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों को अपार स्नेह एवं सम्मान के साथ विदा किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता की आंखें नम हो गई।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से गणित के शिक्षक श्री उमेश चंद्र पुरोहित एवं अंग्रेजी के शिक्षक डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी का स्थानांतरण हुआ है। गणित शिक्षक उमेश चंद्र पुरोहित जी राजकीय इंटर कॉलेज हंसकोटी, विकासखंड नारायण बगड़ में स्थानांतरित हुए हैं जबकि डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी राजकीय इंटर कॉलेज ल्वाणी, विकासखंड देवाल में स्थानांतरित हुए हैं।
गणित के शिक्षक उमेश चंद्र पुरोहित जी हाई स्कूल सिलोड़ी में दो दशक से अधिक समय तक सेवारत रहे। अभिभावकों का श्री पुरोहित जी के प्रति बहुत अधिक लगाव रहा है। गणित के शिक्षक उमेश चंद्र पुरोहित जी आदर्श शिक्षक रहे हैं; वे अपने शिक्षण कार्य के प्रति सजग, ईमानदार एवं छात्र हित में सदैव कर्मनिष्ठ रहे हैं। दो दशक से अधिक के सेवा कार्य में श्री उमेश चंद्र पुरोहित जी ने अपने शिष्यों के बच्चों को भी पढ़ाया है। डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी भी हाई स्कूल सिलोड़ी में लगभग एक दशक से अध्यापन कार्य कर रहे थे।
डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में भी लंबे समय से कार्य कर रहे थे। जनता का उनसे भी बहुत अधिक लगाव रहा है। श्री भंडारी जी भी शिक्षण के प्रति समर्पित रहे हैं। ग्राम पंचायत सिलोड़ी, कोठा और चिडिंगा की जनता ने इन दोनों शिक्षकों के प्रति अपार स्नेह एवं सम्मान व्यक्त करते हुए इन शिक्षकों को भीगे नयनों से विदाई दी है।
विदाई के इस अवसर पर स्थानांतरित होने वाले इन दोनों शिक्षक साथियों की आंखें भी नम थीं। छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने स्थानांतरित होने वाले इन दोनों शिक्षकों श्री उमेश चंद्र पुरोहित जी और डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी द्वारा लंबे समय तक शिक्षण के साथ – साथ किए गए अनेकों समाजोपयोगी कार्यों का उल्लेख भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विमल चंद्र ममगाईं जी ने इस अवसर पर इन दोनों शिक्षक साथियों द्वारा समर्पण भाव से किए गए शिक्षण कार्य एवं समाजोपयोगी कार्यों की सराहना की। श्री विमल चंद्र ममगाईं जी ने इन दोनों शिक्षक साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। स्थानांतरित होने वाले शिक्षक श्री उमेश चंद्र पुरोहित जी ने विदाई समारोह के इस अवसर पर अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षक साथियों द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। श्री उमेश चंद्र पुरोहित जी ने कहा कि दो दशक की सेवा के दौरान मुझे इस क्षेत्र से अपार स्नेह है और सम्मान मिला है जिसके लिए मैं इस क्षेत्र का सदैव ऋणी रहूंगा। डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी ने अपनी विदाई के इस शुभ अवसर पर कहा कि क्षेत्र की जनता के प्यार और सम्मान से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने भी क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया है।
शिक्षक साथियों के विदाई समारोह के इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलोड़ी की एस•एम•सी अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट जी, ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी जी, पूर्व प्रधान श्री बलवंत सिंह नेगी जी, श्री सुरेंद्र प्रसाद पुरोहित जी, श्री कुंवर सिंह बिष्ट जी, श्रीमती अंजू देवी, सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री राजेंद्र मैनाली जी ने किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री विमल चंद्र ममगाईं जी ने की। प्रसन्नता की बात है कि आज भी गांव की जनता शिक्षकों के प्रति आत्मीयता व्यक्त कर रही है। उनके प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त कर रही है। अभिभावकों और शिक्षकों के बीच की यह आत्मीयता यूं ही बनी रहे, इसी प्रकार सुखद संदेश देती रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ दोनों शिक्षक साथियों श्री उमेश चंद्र पुरोहित जी एवं डॉक्टर कृपाल सिंह भंडारी जी को हार्दिक शुभकामनाएं।