“देहरादून”
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेस महासंघ द्वारा सचिवालय घेराव किया गया। सैकड़ों की संख्या में पूरे प्रदेश से आए नर्सिंग बेरोजगार आक्रोशित होकर पहुंचे राजधानी पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि हमारी नर्सिंग की भर्ती पूरे 12 वर्षों बाद आई है। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से नर्सिंग की भर्ती वर्षवार की गई, जिसके लिए हम लोग 134 दिन लगातार अपना घर परिवार छोड़कर धरने पर बैठे थे। किंतु जैसे ही 6 दिसंबर 2022 को वर्षवार भर्ती का शासनादेश हुआ और 3 जनवरी 2023 को 1564 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ, उसके पश्चात श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा पर काम करने वाले राजस्थान के नर्सिंग आवेदकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में केस दायर कर वहां से प्रोविजनल परमिट ले लिया। कुछ लोग फर्जी स्थाई निवास बनाकर उसमें आवेदन कर रहे हैं, जिसके विरोध में आज पूरे प्रदेश से आए नर्सिंग बेरोजगारों द्वारा सरकार के खिलाफ व शासन के खिलाफ सचिवालय घेराव किया गया। सैकड़ों की संख्या में सुबह 10:00 बजे से ही परेड ग्राउंड में नर्सिंग अधिकारी एकत्रित होना शुरू हुए। 12:30 बजे सभी जुलूस के रूप में सचिवालय तक पहुंचे जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर उनको रोक लिया गया। पुलिस अधिकारी सीओ सिटी सेमवाल जी और सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती कुसुम चौहान जी द्वारा संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की किंतु आंदोलनकारी नहीं माने और एक ही बात पर अड़े रहे कि हमें माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर जाना है। उनको अपनी समस्या से अवगत कराना है। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती कुसुम चौहान जी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में वार्ता की गई और 5 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी से मुख्यमंत्री वार्ता कराई गई।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, सचिव गोविंद सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता अलका नेगी, हेमा आर्य, मीनाक्षी ममगाई शामिल रहे। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि कोई भी बाहरी अभ्यर्थी इस भर्ती में नही लिया जायेगा। यदि कोई भी फर्जी स्थाई निवास से आवेदन करता है तो उसकी गहन जांच की जाएगी। उसके बाद प्रतिनिधिमंडल की वार्ता अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी से कराई गईं। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं सचिव मैडम को बताई। सचिव मैडम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिव स्वास्थ्य और सचिव कार्मिक को फोन पर दिशा निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि सरकार अपने प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगार युवाओं का अहित नहीं होने देगी। प्रदेश के युवाओं के हित के लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े या उसके लिए अध्यादेश लाना पड़े। राधा रतूड़ी मैडम ने प्रतिनिधिमंडल की सराहना की कि आप लोग सरकार से वार्तालाप करने आए। उन्होंने कहा कि आप लोग आंदोलन धरना न करते हुए सरकार से सीधा संवाद करें। सरकार और शासन आपकी बातों को सुनेंगे। आप कभी भी हमसे मिलने आ सकते हो और अपनी बात को रख सकते हैं। हम आपका पूरा सहयोग करेंगे। प्रदेश का बेरोजगार युवा बिल्कुल भी निराश न हो। सरकार एक्शन मोड में है। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। संगठन के अध्यक्ष द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और राधा रतूड़ी मैम का धन्यवाद व्यक्त किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने आज की रैली में पूरे प्रoदेश से आए नर्सिंग बेरोजगार साथियों का धन्यवाद किया और आह्वान किया कि आगे भी जब भी संगठन को आपकी आवश्यकता होगी आप हमारा साथ देंगे। आज के रैली में रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, पुष्कर सिंह, अरविंद रावत, अरविंद चौहान, जगदीप बिष्ट, प्रीतम, गणेश, नीरज, प्रवीण, विकास, विनोद जोशी, रमेंश चौहान, पंकज, सुरजीत, मनबीर, दिनेश, हेमा नेगी वंदना पांथरी, अभिलाषा, शर्मिला, राखी, मोनिका नंद, प्रीति, प्रियंका, अंजली, मोनिका, गार्गी, पूर्णिमा, पूजा, प्रभा, सोनम, प्रीति आदि सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग बेरोजगार शामिल हुए।