डोईवाला
हरेला महापर्व के पावन अवसर पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला मंगल दल बड़ासी की मातृशक्ति के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस अवसर पर प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उन वृक्षों की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाएं। जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी ने भी हरेला पर्व एवं सावन संक्रांति की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता,ग्राम प्रधान बड़ासी नितिन रावत,ग्राम प्रधान भोपालपानी उषा सोलंकी, पूर्व प्रधान पदम सिंह रावत, देवेंद्र सेंद्री, चंद्रपाल राणा,कान्हा रावत, संजय सिंधवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य हल्द्वानी, राम किशोर बहुगुणा,रेनू चुनेरा, दिनेश चुनेरा, महिला मंगल दल बड़ासी की अध्यक्ष व उप प्रधान श्रीमती सुशीला सोलंकी, कृष्णा देवी, राधा देवी, श्रीमती राधा सोलंकी, संतोषी देवी, वैजयंती मनवाल, गीता सोलंकी, सीता सोलंकी, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।