कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व जल दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में व्याख्यान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया गया तथा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल ने रेडक्रास सोसाइटी के उद्देश्यों, संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के योगदान और विश्व रेडक्रास सोसायटी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रेडक्रास न केवल स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य करता है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मुख्य वक्ता के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मदनलाल शर्मा ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल संकट का प्रभाव विश्वभर में देखा जा रहा है, और यदि जल का विवेकपूर्ण उपयोग नहीं किया गया, तो भविष्य में स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कैसे पृथ्वी पर उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार घट रही है, जबकि कई विकसित देश पहले ही जल संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने भूगर्भीय जल संरक्षण और अंतरिक्ष अनुसंधान में जल उपयोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, पीने योग्य पानी को संरक्षित करने के व्यावहारिक उपायों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने जल संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि “जल है तो कल है।” उन्होंने सभी से जल बचाने की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके जल संरक्षण में योगदान देना चाहिए।
व्याख्यान के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उन्होंने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।