रायपुर : वन विभाग रायपुर ने थानों एयरपोर्ट मार्ग पर सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ को आखिरकार वन विभाग ने काट दिया है। स्थानीय जनता ने वन विभाग रायपुर रेंज के कर्मचारियों व वन अधिकारी बी•डी• जोशी जी का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट मार्ग के सौड़ा – पट्टियों में सड़क से सटा हुआ एक सूखा पेड़ आने जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ था।
लंबे समय से इस मार्ग पर आने – जाने वाले लोगों के वाहन इस पेड़ से टकरा रहे थे और लोग चोटिल हो रहे थे।
जनता की इस समस्या को *A/J ग्रामीण न्यूज़* द्वारा प्रमुखता से उठाया गया और इस पेड़ को वन विभाग द्वारा काट दिया गया है।
स्थानीय जनता ने दुर्घटना का कारण बन रहे सड़क किनारे स्थित इस पेड़ के कट जाने से राहत की सांस लेते हुए *वन विभाग रायपुर व A/J ग्रामीण न्यूज चैनल* का आभार व्यक्त किया है।