“देहरादून”
उत्तराखंड के हितों की रक्षा और उत्तराखण्डियों के अधिकारों की रक्षा किया जाना आज समय की जरूरत है। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजल्वाण जी ने उक्त बात कही है। हरिकृष्ण बिजल्वाण जी के नेतृत्व में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल आजकल शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके अपनी समस्याओं के समाधान की मांग के लिए सतत प्रयासरत है। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के क्रम में आज हरिकृष्ण बिजल्वाण जी ने अपने साथियों संग पौड़ी के विधायक राजकुमार जी, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी जी और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला जी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि सरकार द्वारा लंबे समय पश्चात नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती की जा रही है लेकिन समस्या यह उत्पन्न हो रही है कि उत्तराखंड से बाहर के अर्थात अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी नर्सिंग अधिकारी पद हेतु आवेदन कर रहे हैं। और यह मामला उत्तराखंड हाई कोर्ट में विचाराधीन भी है। हरिकृष्ण बिजल्वाण जी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर राज्य के युवाओं का ही अधिकार बनता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधिकारी का पद ग्रुप सी का पद है। अतः इस पद पर केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही भर्ती परीक्षा में शामिल किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों ने संविदा एवं बेरोजगारी स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि वह बेरोजगारों की भावनाओं से सरकार को अवगत कराएंगे।