ऋषिकेश(अंकित तिवारी): उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की द्वितीय कार्यशाला का उद्घाटन पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश के बीएमएलटी ऑडिटोरियम में किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान कार्यशाला के समन्वयक डॉ० एस० के० कुड़ियाल ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला में एम०एस०सी० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं। यह कार्यशाला 1 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
जन्तु विज्ञान के संयोजक प्रो० सुरमान आर्य ने प्रायोगिक कार्यशाला के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय स्टडी सेंटर ऋषिकेश परिसर के सह-समन्वयक डॉ० एस० के० नौटियाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागी लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यशाला में वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो० सुरमान आर्य, डॉ० शालिनी रावत, डॉ० प्रीति खण्डूड़ी, डॉ० एस० के० नौटियाल, डॉ० दिनेश सिंह, डॉ० सफिया खान, डॉ० अर्जुन, देवेंद्र भट्ट, पूजा, मुकेश, पवन एवं श्रवण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह के अंत में डॉ० सफिया ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में उपस्थित सभी ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएँ दीं।