उत्तरकाशी(अंकित तिवारी): उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु अमर उजाला और एमआईईटी की ओर से आयोजित देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान-2025 कार्यक्रम में उत्तरकाशी की डॉ. आराधना को सम्मानित किया गया। वे राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं।
इस गरिमामयी आयोजन में प्रदेशभर से चयनित शिक्षकों को उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. आराधना को यह सम्मान उनके शिक्षा क्षेत्र में समर्पण, शोध कार्यों एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डा. महेंद्र पाल सिंह परमार सहित डा. जयलक्ष्मी रावत, डा. ऋचा, डा. संजीव और डा. रीना ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. आराधना को शुभकामनाएं दीं। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
इस सम्मान से न केवल डॉ. आराधना की प्रतिभा को मान्यता मिली है, बल्कि उत्तरकाशी जनपद का भी नाम रोशन हुआ है।