देहरादून(अंकित तिवारी): सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस गौ, गंगा, गाँव और गायत्री एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बद्रीपुर के सहयोग से आगामी 1 अक्टूबर को एक भव्य कला एवं साहित्यिक संगम काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सत्येंद्र सिंह जी की स्मृति में “स्वतंत्रता सेनानी चौ. सत्येंद्र सिंह कला एवं साहित्य रत्न पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा, जिसे प्रति वर्ष सात प्रमुख साहित्यकारों एवं कलाकारों को समर्पित किया जाएगा।
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री शालिन सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है, जो स्वयं एक शिक्षाविद्, साहित्यकार और कलाकार हैं। श्री शालिन सिंह ने फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और शीघ्र ही उनकी पुस्तक, जो नारी शोषण के मुद्दे पर आधारित है, प्रकाशित होने वाली है।
इस अवसर पर सम्माननीय साहित्यकारों एवं कवियों द्वारा काव्य पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी रहेंगे, जो इन पुरस्कारों का वितरण करेंगे।
सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस के अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल साहित्य और कला को समर्पित है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को भी दर्शाता है। संस्था विगत आठ वर्षों से समाजिक सरोकारों के मुद्दों पर कार्य करती आ रही है।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में डॉ. राकेश डंगवाल, ई. राकेश उनियाल, साहित्यकार कालिका प्रसाद सेमवाल और श्री अशोक खन्ना उपस्थित थे ।