उत्तरकाशी(अंकित तिवारी): जिला अस्पताल उत्तरकाशी के आईसीयू में भर्ती गंभीर रूप से बीमार मरीज लुदरा देवी को आज निःशुल्क संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। मरीज उच्च रक्तचाप और कंप्लीट हार्ट ब्लॉक से पीड़ित थीं और सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बेहतर उपचार और हार्ट सर्जरी हेतु उन्हें एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में स्थानांतरित किया गया।
एम्स ऋषिकेश की डॉ. अमृता और टीम हेम्स के नर्सिंग अधिकारी ताराचंद वर्मा की देखरेख में मरीज को सफलतापूर्वक ऋषिकेश लाया गया। जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. महेश द्वारा टीम हेम्स के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल को स्थिति की जानकारी दी गई। तत्पश्चात इंचार्ज एवं नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल और टीम हेम्स द्वारा मरीज की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रेफरल का निर्णय लिया गया।
जिला अस्पताल उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम सिंह पोखरियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि,
“संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा वास्तव में पहाड़ों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और एम्स ऋषिकेश के इस संयुक्त प्रयास से उत्तरकाशी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से कई गंभीर मरीजों को समय रहते एम्स में पहुंचाकर उनकी जान बचाई गई है। गौरतलब है कि जहां सड़क मार्ग से पहुंचने में 6 से 8 घंटे लगते हैं, वहीं हेली सेवा से मात्र 25 से 30 मिनट में मरीज को ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है।”
उन्होंने इस सेवा के लिए एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह,हेली एम्बुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल और पूरी टीम हेम्स का आभार प्रकट किया।