*आज दिनांक 5 नवंबर 2022 को रा0इ0का0 छिद्दरवाला में शुरू हुई डोईवाला ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहले दिन भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 5 रजत तथा 1 कांस्य सहित कुल 15 पदक हासिल किए ।*
*सबजूनियर वर्ग में लक्की चौहान ने गोला फेंक व 600 मी0 दौड़ में स्वर्ण , सिमरन रमोला ने 600 मी0 व 400 मी दौड़ में स्वर्ण, दिया रावत ने 600मी दौड़ व गोला फेंक में रजत पदक, गीतिका थापा ने 400 मी दौड़ में रजत पदक, निकिता रावत ने गोला फेंक में स्वर्ण तथा अमन नेगी ने गोला फेंक में कांस्य पदक प्राप्त किये । अंडर 17 वर्ग में मोनिका पंवार ने 800मी तथा 1500 मी दौड़ में स्वर्ण, सचिन राणा ने 400 मी दौड़ में स्वर्ण, पवन पुंडीर ने 800 मी दौड़ में रजत व 1500 मी दौड़ में स्वर्ण पदक जीता । अंडर 19 वर्ग में साक्षी रावत ने 1500 मी में रजत पदक जीता।