उत्तराखंड

घर के अंदर घुसा किंग कोबरा

बड़ासी ग्रांट के डांडी क्षेत्र में सत्यपाल सोलंकी के घर पर घुसा था किंग कोबरा साँप

थानों
बड़ासी ग्रांट के डांडी के एक घर में अचानक किंग कोबरा सांप खेतों से निकलकर सीधा घर के अंदर जा घुसा 31/08/23 तारीख शाम को सत्यपाल सिंह सोलंकी के घर पर एक कोबरा सांप आ धमका।

उस समय परिवार के सदस्य घर के बाहर लगे चूल्हे पर खाना बना रहे थे तभी खेतों से निकलकर उनके बगल से किंग कोबरा सांप सीधा घर के अंदर जाते दिखा यह देख परिवार जन घबरा गए।

और शोर मचाने लगे सतपाल सोलंकी जी ने बताया कि जिस कमरे में सांप घुसा। उसका दरवाजा बंद कर दिया गया। दूसरे दिन 01/09/2023 को इसकी सूचना वन विभाग चौकी भोपाल पानी को दी इस पर बीट अधिकारी बृजमोहन और एहसान अली तुरन्त मौके पर पहुंचे।

और सांप की खोजबीन शुरू की कमरे में कूड़ा करकट अधिक होने के कारण सांप को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और जब सांप पर वन कर्मियों की नजर पड़ी तो सांप के कोबरा होने का पता चला।

रेस्क्यू टीम के बीट अधिकारी बृजमोहन ने बताया कि यह सांप किंग कोबरा है। यह सांप बहुत जहरीला होता है। और बड़ासी ग्रांट में कोबरा सांप का हमारा यह दूसरा रेस्क्यू है। कोबरा सांप इस क्षेत्र में कम ही दिखाई देते हैं। और सांप पकड़े जाने पर परिवार जनों ने ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए वन कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button