देहरादून//रायपुर
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2025 में भारती शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चकजोगीवाला का परीक्षा परिणाम 100% रहा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से हाई स्कूल में 66 तथा इंटर में 26 छात्र/छात्राएं शामिल हुए जिनमें से हाई स्कूल में 64 प्रथम श्रेणी तथा 02 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा इंटरमीडिएट में सभी 26 छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
हाई स्कूल में इस बार विद्यालय के 4 छात्र/छात्राओं ने बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया। सृष्टि नौटियाल को प्रदेश में 13वीं तथा निखिल गैरोला व तन्नू पुंडीर को 23 वीं और दीपक क्षेत्री को (94.4%) 24वीं रैंक प्राप्त हुई।💐💐
इंटरमीडिएट में आदित्य सेमवाल ने सर्वाधिक अंक (457) प्राप्त किए । कुल 26 छात्रों में से 22 छात्र/छात्राएं सम्मान सहित (75% से अधिक) अंकों से उत्तीर्ण हुए। सभी छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा इस अवसर को संभव बनाने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का विवरण इस प्रकार है –
1- आदित्य सेमवाल 91.4%
2-अंकुश बागड़ी 90.4%
3- सोनाली 84.6%
4-हिमांशी राणा 84%
5-अंजली 83.6%
6-लवली रावत 82.8%
7-पवन पुंडीर 82.6%
8- दिव्य शर्मा 82.4%
9-मोनिका 82.4%
10-सौरव रावत 82%
11- योगेश थपलियाल 81.8%
12-राज महंत 81.6%
13अतुल सिंह 81.2%
14- खुशी 81%
15- इशांत रावत 80.6%
*हाई स्कूल में सृष्टि नौटियाल ने सर्वाधिक अंक (483) प्राप्त किए । कुल 66 छात्रों में से 42 छात्र/छात्राएं सम्मान सहित (75% से अधिक) अंकों से उत्तीर्ण हुए।*
80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का विवरण इस प्रकार है –
1- सृष्टि नौटियाल 96.6%
2-निखिल गैरोला 94.6%
3- तन्नू पुंडीर 94.6%
4-दीपक क्षेत्री 94.4%
5-सानिया बिष्ट 94%
6-अनुष्का रावत 91.8%
7-प्रकृति भट्ट 91.4%
8- शिवांगी पैन्यूली 91.2%
9-अंशिका 90.4%
10- छवि सैनी 90.4%
11- दिया रावत 90.2%
12-सुमित सिंह 89.4%
13- सपना 89.4%
14- दिव्यांशु पोखरियाल 89.4%
15- अनीशा 89.2%
16- दिया बिष्ट 89%
17- अमन जोशी 88.4%
18- नंदिनी 88%
19- अंश बगियाल 87.8%
20- दिव्यांशी कत्याल 87.6%
21- ऋषिका रावत 87.2%
22-वंशिका 86.6%
23- आर्यन 86.4%
24- रोहित बिष्ट 86%
25- अनिशा चौहान 85.8%
26- काजल 84.4%
27- पीयूष रावत 84.2%
28- लक्षित बिष्ट 83.8%
29- रिंकी 82.8%
30-लक्की चौहान 82%
31- देवाशीष सिंह 81.8%
32-प्रियांशी भट्ट 81.8%
33- आरुषी चौहान 81.2%
34- अलीशा 89.6%
35- दिव्या 80.2%
36- गीतिका थापा 80%
37- सिमरन 80%