देहरादून(अंकित तिवारी)- जोगीवाला चौक, जो देहरादून के प्रमुख और व्यस्त चौराहों में गिना जाता है, इन दिनों फुटपाथों पर बढ़ते अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। सरकार द्वारा पैदल चलने वालों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाए गए फुटपाथ अब दुकानदारों द्वारा कब्जा कर लिए गए हैं। दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों का सामान खुलेआम फुटपाथ पर सजा रहे हैं, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दुकानदारों को केवल अपनी बिक्री बढ़ाने की चिंता है। फुटपाथ पर सामान फैलाए जाने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है, जो अत्यंत खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है। चूंकि जोगीवाला चौक ट्रैफिक के लिहाज से शहर का एक अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र है, ऐसे में सड़क पर पैदल चलने से दुर्घटनाओं का खतरा हर समय बना रहता है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि जिन दुकानों ने फुटपाथ को घेरकर राहगीरों के लिए बाधा उत्पन्न की है, उनके चालान काटे जाएं और फुटपाथ को अविलंब खाली कराया जाए।
फिलहाल, पूरे जोगीवाला क्षेत्र में इस मुद्दे को लेकर नाराजगी का माहौल है, और लोग प्रशासन की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।