Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथरोजगारशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

रामनगर महाविद्यालय में 15वीं प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम का उद्घाटन

रामनगर(अंकित तिवारी):  पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड्स देहरादून द्वारा 15वीं प्रादेशिक रोवर रेंजर समागम का उद्घाटन आज धूमधाम से किया गया। इस समागम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर.के. सुधांशु, प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन, विशिष्ट अतिथि प्रो. वी.एन. खाली, निदेशक उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड, और कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने संयुक्त रूप से किया।

इस समागम का उद्देश्य राज्यभर के महाविद्यालयों के रोवर रेंजरों को प्रशिक्षण देना और उन्हें देश के विकास में सक्रिय रूप से भागीदार बनने के लिए प्रेरित करना है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि आर.के. सुधांशु ने अपने संबोधन में कहा कि “रोवर रेंजर निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले युवा होते हैं, जो देश के भविष्य में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं।” वहीं, प्रो. वी.एन. खाली ने इस प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

समागम के कार्यक्रम अध्यक्ष रवीन्द्र मोहन काला ने रामनगर महाविद्यालय को इस समागम के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान बताया और कहा कि यहां से प्रशिक्षित युवा देश की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने भी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएँ दी और समागम को महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।

यह समागम 6 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें उत्तराखंड राज्य के 250 से अधिक रोवर रेंजर प्रतिभाग कर रहे हैं। समागम के दौरान विभिन्न प्रशिक्षण सत्र, प्रतियोगिताएँ और अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसके प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. जगमोहन नेगी, जे.पी. त्यागी, डॉ. नीमा राणा और अन्य प्रमुख प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

समागम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. एस.एस. मौर्य, डॉ. लवकुश, डॉ. मूलचन्द्र शुक्ल, डॉ. योगेश चन्द्र, और अन्य लोग शामिल थे।

समागम का संचालन प्रादेशिक प्रशिक्षक जीतपाल सिंह कठैत और महेंद्र सिंह सैनी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button