हरिद्वार(अंकित तिवारी):हरिद्वार जिले के लक्सर ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिक्कमपुर जीतपुर में शनिवार को एक बाल मेले का सफल आयोजन किया गया, जहाँ स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए खूब लुत्फ उठाया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था, जिसके लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सी.आर.सी. भिक्कमपुर जीतपुर, मनोज कुमार ने विधिवत रूप से बाल मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में बाल मेले का आयोजन बच्चों के लिए एक मनोरंजक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम है, जो उनके रचनात्मक, शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे मेले बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने और उनके कौशल को निखारने का एक बेहतरीन माध्यम हैं।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिक्कमपुर जीतपुर के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार ने बाल मेले के सफल आयोजन पर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे सभी ने सराहा। बच्चों ने मेले के दौरान कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ भी दीं।
विद्यालय के सहायक अध्यापक कौशिक तिवाड़ी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए छह आयामों – शारीरिक, भाषाई, संज्ञानात्मक, रचनात्मक, सामाजिक और भावनात्मक – पर आधारित गतिविधियाँ करवाईं। इसके अतिरिक्त, बाल मेले में उपस्थित बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी कई रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में कुलदीप , गजेंद्र , राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसपुर रणजीतपुर के सहायक अध्यापक नरेंद्र सिंह चौहान , तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिक्कमपुर जीतपुर का समस्त स्टाफ, जिसमें नेतराम , कौशिक तिवाड़ी, नेहा सैनी, ओमवती, शाकिर हुसैन और नौशादुल हसन आदि मौजूद रहे। यह बाल मेला बच्चों की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।