कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):
अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता होते हैं, और केवल नशामुक्त युवा ही भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ला सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के एंटी ड्रग नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र नेगी ने अपने वक्तव्य में कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह आर्थिक और सामाजिक पतन की ओर भी ले जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनें।
इससे पूर्व एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर्णप्रयाग में यूथ फिजिकल अकादमी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें भी डॉ. रविंद्र नेगी ने तंबाकू के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल व्यक्ति को ही नहीं, देश को भी पतन की ओर ले जाता है।
कार्यक्रम में यूथ फिजिकल अकादमी के संस्थापक अनिल नेगी, कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. बी.पी. पुरोहित, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित तंबाकू निषेध कार्यक्रम में डॉ. चंद्रमोहन जनस्वाण, डॉ. मदन शर्मा, डॉ. विनोद चंद्र, डॉ. स्वाति सुंदरियाल, डॉ. हिना नौटियाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संकल्प कार्यक्रम, तंबाकू के विरोध में स्लोगन लेखन, और जनजागरूकता रैली जैसे आयोजन भी किए गए, जिससे विद्यार्थियों में नशे के प्रति जागरूकता और दृढ़ प्रतिज्ञा का संचार हुआ।