भोगपुर//रानीपोखरी
समाज के अथक प्रयास।और। हंस फाउंडेशन के। सौजन्य से सरस्वती विद्या मंदिर दाबड़ा, भोगपुर को आज जिलाधिकारी देहरादून द्वारा छात्रों के विद्यालय आवागमन हेतु विद्यालय को विधि विधान से सौंप दी गई जो कि भविष्य में बच्चों ओर स्कूल के लिए मील का पत्थर साबित होगी ऐसा क्षेत्र की जनता का मानना है।
समाज के सहयोग से विद्यालय उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर है।
जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल जी के आज विद्यालय में पहुंचने पर क्षेत्रीय जनता ने स्वागत किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा ही जीवन की दशा और दिशा बदल सकती है। उन्होंने इस अवसर पर हंस फाउंडेशन द्वारा विद्यालय को प्रदत्त वाहन भी सौंपा।
इस अवसर पर स्थानीय जनता और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर जिलाधिकारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कपरुवाण, संजीव तिवारी, रमेश सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।