देहरादून//डोईवाला//थानों
दिनांक 28 जनवरी 2024 को संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक भागीरथी होटल जॉलीग्रांट देहरादून में हुई। जिसमें प्रदेश के सैकड़ो की संख्या में नर्सिंग अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई –
1• अध्यक्ष तथा नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों का स्वागत एवं विदाई समारोह।
2• पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन।
3• 1376 पदों पर रुके नर्सिंग अधिकारियो को नियुक्ति पत्र पर जल्द भर्ती के संबंध में।
4• मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर भर्ती गतिमान करने पर चर्चा।
5• माननीय उच्च न्यायालय में लंबित 44 पदों पर विचार विमर्श।
6• रुके ओवर एज साथियों के चयन पर विचार विमर्श।
*पुरानी प्रदेश कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन*
संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना ने आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को अपनी पूरी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया; जिसमें प्रदेश *अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाईं , प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश राणा ( गढ़वाल मंडल), खड़क सिंह (कुमाऊं मंडल) ,प्रदेश सचिव अंकित भट्ट, सह सचिव गिरीश डंगवाल, विकास पुंडीर, मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली (गढ़वाल मंडल), मनमोहन सिंह (कुमाऊं मंडल),* प्रदेश प्रवक्ता अनिल रमोला, नीतू चौहान, निशा सामंत ,*संरक्षक पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण,*प्रचार प्रसारक* सुनील दत्त , नीरज गुप्ता ,आरती शर्मा, निशा पांडे, रीना सिंह, मोनिका रावत, मोनिका कोठियाल, स्वाति शर्मा, निहारिका मेहरा, शर्मिला, निर्दोष, मनजीत , अब्दुल समद ,नेहा भट्ट, बिंदेश्वरी, देवेंद्र सेमवाल, योगेश मठपाल,
*सदस्य* स्वाति गोदियाल, संगीता सजवाण, हरिओम, निशा चौहान, मंजीत सिंह, मयंक गुसाईं, शीतल रावत, मनमोहन पुंडीर, आशीष नौटियाल, मोनिका, प्रभा नेगी, अनूप बिजल्वाण, पुष्पलता भट्ट।