देहरादून (अंकित तिवारी):विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के पावन अवसर पर साईं सृजन पटल ने समाज को हरियाली की दिशा में प्रेरित करने हेतु एक अनुकरणीय पहल करते हुए संदेश दिया – “घर से करें हरियाली की शुरुआत”। इस अवसर पर पटल के संयोजक प्रो. (डॉ.) के. एल. तलवाड़ ने सभी नागरिकों से आवाहन किया कि वे पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत अपने घर-आंगन से करें।
डॉ. तलवाड़ ने अपने संबोधन में कहा, “चेरिटी बिगिन्स एट होम — जब हम अपने घर से एक पौधा लगाते हैं, तो हम न केवल अपने परिवेश को हरा-भरा करते हैं, बल्कि प्रकृति की जैव विविधता को भी संजोते हैं। एक पौधा ही जीवन की नींव है, जो हमें आक्सीजन, छाया, फल और सजीवता प्रदान करता है।” उन्होंने समाज से अपील की कि जन्मदिन, वर्षगाँठ और विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं और गिफ्ट के रूप में पौधा देने की परंपरा शुरू करें।
‘साईं कुटीर’ परिसर बना प्रेरणास्थल
इस मुहिम के तहत साईं कुटीर परिसर में फूलों, औषधीय पौधों और फलों की अनेक प्रजातियाँ लगाई गई हैं। यहां का शांत और हराभरा वातावरण अब एक ‘ऑक्सीजन पार्क’ जैसा रूप ले चुका है। हल्द्वानी से जुड़े प्राण वायु अभियान के संयोजक सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. एस.डी. तिवारी ने इस परिसर की सराहना करते हुए इसे प्रकृति के संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस परिसर की देखरेख में नीलम तलवाड़ और अक्षत नियमित रूप से सेवाभाव से जुड़े हुए हैं।
सामाजिक चेतना का बीजारोपण
साईं सृजन पटल की इस पहल से स्पष्ट है कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को केवल भाषणों से नहीं, बल्कि व्यवहारिक उदाहरणों और व्यक्तिगत योगदान से ही पुख्ता किया जा सकता है। यह एक सशक्त संदेश है कि जब व्यक्ति घर से हरियाली की शुरुआत करता है, तो वह न केवल पर्यावरण को बचाने का कार्य करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य भी सुनिश्चित करता है।
पर्यावरण की रक्षा – हर नागरिक का धर्म है। साईं सृजन पटल की यह पहल एक हरित क्रांति की शुरुआत है। 🌿🌍