थानो//डोईवाला
राजधानी देहरादून की ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के लेदड़ी तोक में मकान के आगे का सरकारी पुस्ता पहली बरसात में ही ढह गया; जिससे मकान खतरे की जद में आ गया है।
सिंधवाल गांव, लेदड़ी निवासी भवन स्वामी कुंवर सिंह ने बताया कि आज रात्रि में तेज बरसात होने के कारण मकान के आगे का पुस्ता गिर गया है जिससे मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने तहसील प्रशासन डोईवाला से तुरंत सहायता की गुहार लगाई है ताकि मकान को सुरक्षित बचाया जा सके।