कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी):डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। ‘नमामि गंगे’ एवं ‘एनसीसी’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस योग कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रातःकालीन सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर योग के पवित्र वातावरण से गूंज उठा।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सामूहिक योगाभ्यास का संचालन किया और विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र पंघाल ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मन, आत्मा और समाज को संतुलित और सशक्त बनाने की कला है। प्राचीन भारत के योग और आयुर्विज्ञान को आज वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।”
कार्यक्रम के दौरान ‘नमामि गंगे’ अभियान की ओर से योग प्रशिक्षकों और उत्कृष्ट कैडेट्स को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में ‘नमामि गंगे’ की नोडल अधिकारी डॉ. कीर्तिराम डंगवाल की विशेष भूमिका रही। साथ ही कार्यक्रम में रामचंद्र पुरोहित, नफीस, शुभम, सुरेंद्र, संजीव, बद्रीश, विपिन सहित कई गणमान्य जन और छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर ने महाविद्यालय के शैक्षणिक परिवेश में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया, बल्कि छात्रों में अनुशासन, एकता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति भी एक नवीन चेतना का संचार किया। महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही है।