देहरादून(अंकित तिवारी):होटल कृष्णा पैलेस, नत्थनपुर में आज प्रातःकाल ‘सोसायटी ऑफ मिशन 4G प्लस’ के तत्वावधान में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव श्री आदित्य कोठारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि –
“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों व वैश्विक दृष्टिकोण के कारण आज संपूर्ण विश्व योग की ओर आकर्षित हुआ है। योग का यह 11वाँ संस्करण भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित उत्तराखंड शासन की अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, सुश्री झरना कमठान (आई.ए.एस.) ने कहा कि –
“स्वस्थ जीवन के लिए योग को केवल दिवस विशेष नहीं, बल्कि प्रतिदिन की जीवनशैली में अपनाना अत्यावश्यक है।”
संस्था के अध्यक्ष श्री सुभाष भट्ट ने बताया कि इस वर्ष संस्था ने ‘One Earth, One Health’ के वैश्विक मंत्र को आत्मसात करते हुए एक अभिनव प्रयोग किया है। RMT संस्थान के बच्चों के सहयोग से 21 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में योग के संदेश स्लोगन तैयार किए गए हैं, जो अपने आप में उत्तराखंड में पहली बार हुआ अद्वितीय प्रयास है।
कार्यक्रम में योगाचार्य श्री जितेन्द्र सिंह मियां की अगुवाई में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। मंच संचालन अनुज पुरोहित द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव मितेश सेमवाल, डा. राकेश उनियाल, वंदना रावत, योग शिक्षिका मिनाक्षी सिंह, वी.के. सुंदरम, दीवाना सिंह नेगी, कथावाचक कृष्णा नौटियाल, समाजसेवी पवन सैनी, एन.आर. भट्ट, सोनल शाह, शालिनी रावत, पूनम रावत, गौरी रौतेला, दीपा रावत, संतोष चमोली सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रभावशाली और जनजागरणकारी स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।