थानो//देहरादून
थानो न्याय पंचायत के दर्जनों गांवों के युवा, बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर थानो में एकत्रित हुए और योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया।
इस अवसर पर योग दिवस पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री गिरीश तिवारी जी ने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर नगीना रानी जी ने उपस्थित समुदाय को योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर थानो के प्रबंधक दीवान सिंह रावत जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि हमें यदि स्वस्थ रहना है तो योग को अपनाना होगा।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह कृषाली, कोषाध्यक्ष पुनीत रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोबत सिंह सजवाण, जन विकास समिति बड़ासी के अध्यक्ष आनंद मनवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष गीतांजलि रावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, सुभाष मनवाल, महेंद्र पंवार, विकास रावत, त्रिलोक रावत, श्रीमती चंद्र लेखा, मातृभूमि सेवा संगठन के उपाध्यक्ष पवन मनवाल, योगेश कोठारी, भूपेंद्र सिंह सिंधवाल, रमेश चंद्र कुकरेती, पूर्व सैनिक संगठन थानो के अध्यक्ष पदम सिंह पंवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डोईवाला श्रीमती नगीना रानी, गिरीश तिवारी, जगदीश ग्रामीण, दिव्यांशु तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ ही साथ दूर दराज के गांवों से भी लोग उपस्थित रहे।