हल्द्वानी/डोईवाला(अंकित तिवारी): उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. शिवकुमार लाल को ‘स्ट्रैटेजिक इंगेजमेंट एंड पब्लिक रिलेशंस लीडरशिप अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में 27 से 29 जून 2025 तक आयोजित हुए उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ के 21वें वार्षिक अधिवेशन के दौरान प्रदान किया गया।
यह सम्मेलन ‘देवभूमि उत्तराखंड’ में आयोजित हुआ, जिसमें उद्योग जगत के दूरदर्शी प्रतिनिधियों, देशभर के ख्यातिप्राप्त विद्वानों, वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों और विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। विचार-विमर्श और आलेख प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने, आर्थिक जोखिमों से बचाव और एक समावेशी, आत्मनिर्भर व्यवस्था के निर्माण पर गहन चर्चा हुई। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सहायता जैसी मूलभूत आवश्यकताओं तक समान पहुंच सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
सम्मेलन के समापन समारोह में प्रो. अशोक मित्तल (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ ), प्रो. जय नारायण पांडे (राजीव गांधी कॉलेज, अंबिकापुर), प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट (कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा), प्रो. ओ.पी.एस. नेगी (कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय), प्रो. भारती पांडे, प्रो. मंजुला उपाध्याय, प्रो. डिंपल, डॉ. खेमराज भट्ट (कुलसचिव, यूओयू), प्रो. विनोद श्रीवास्तव ,महासचिव और सौम्या कृष्णा उपस्थित रहे।
डॉ. शिवकुमार लाल की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.पी. भट्ट एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। डॉ. लाल की यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि समर्पित शैक्षिक योगदान का भी प्रमाण है।
यह सम्मान प्रदेश और महाविद्यालय के शैक्षणिक जगत में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।