देहरादून(अंकित तिवारी): स्व. साईं दास तलवाड़ जी की 35वीं पुण्य तिथि पर साईं सृजन पटल कार्यालय में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने उनके योगदान और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. तलवाड़ ने बताया कि स्व. साईं दास तलवाड़ जी को मरणोपरांत ‘उत्तरकाशी गौरव सम्मान-2017’ से सम्मानित किया गया था।
साथ ही, उन्होंने बताया कि स्व. साईं दास तलवाड़ जी ने 1952 से लेकर 25 वर्षों तक श्री आदर्श रामलीला समिति (रजि.) के व्यवस्थापक और कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उत्तरकाशी के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में वे हमेशा सक्रिय रहते थे और उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। 18 जुलाई 1990 को उत्तरकाशी में 70 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था।
स्व. तलवाड़ की स्मृति में प्रो. के.एल. तलवाड़ ने कई महाविद्यालयों में मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, मेडल और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए हैं। इसके अलावा, जोगीवाला देहरादून में स्थापित ‘साईं कुटीर’ में अगस्त 2024 में ‘साईं सृजन पटल’ की स्थापना की गई, जो अब ‘उत्तराखंड में लेखन और सृजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध’ सिद्धांत के साथ मासिक पत्रिका प्रकाशित करता है।
अब तक पत्रिका के 11 अंक प्रकाशित हो चुके हैं और 12वां अंक एक विशेषांक के रूप में 31 जुलाई को प्रकाशित होगा। इस अवसर पर साईं सृजन पटल द्वारा 9 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘लेखक श्री सम्मान’ कार्यक्रम में पत्रिका से जुड़े लेखकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर पत्रिका के उप संपादक अंकित तिवारी, सह संपादक अमन तलवाड़, लेखिका नीलम तलवाड़, और इंसाइडी क्रियेटिव मीडिया के सीईओ अक्षत तलवाड़ ने भी स्व. साईं दास तलवाड़ जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में साईं कुटीर ने जरूरतमंद लोगों को छाते भेंट कर सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया।