उत्तराखंडयूथराजनीतिसामाजिक

अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाना मेरा लक्ष्य : तुलसी लाल

थान//नरेंद्रनगर

ग्राम पंचायत थान बिडोन, विकासखंड नरेंद्र नगर से ग्राम प्रधान के प्रत्याशी तुलसी लाल जी ने ग्राम थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाना है। शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सुविधा गांव के निवासियों को उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे प्रयास किया जाएगा।

तुलसी लाल जी ने कहा कि हमारा क्षेत्र सड़क मार्ग से अधिक दूरी पर है और जंगल के बीच में बसा हुआ है; इसलिए यहां पर बहुत सारी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुंचने के लिए खराब रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। यह छात्रों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गांव की पेयजल समस्या को हल करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। श्री तुलसी लाल जी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को स्वास्थ्य खराब होने पर नरेंद्र नगर अथवा चंबा जाना पड़ता है। जिस कारण कि मरीज को समय पर उपचार उपलब्ध नहीं हो पाता है।

श्री तुलसी लाल जी ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं अपनी ग्राम पंचायत में अस्पताल की व्यवस्था करने का पूर्ण प्रयास करूंगा। थान की जनता ने एक स्वर में श्री तुलसी लाल जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की शिक्षित युवा ही गांव की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं। गांव के विकास के लिए स्थानीय निवासियों ने सभी लोगों से आपस में मिलजुल कर आगे बढ़ने का अनुरोध किया। सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आज की सभा में श्री शूरवीर सिंह मनवाल, शिव सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, सोहन सिंह बिष्ट, कमल सिंह मनवाल, चैत सिंह असवाल, राजेन्द्र सिंह असवाल, ध्यान सिंह चौहान, प्रताप सिंह चौहान, प्रियांशु बिष्ट, हिमांशु चौहान, विवेक चौहान, रमेश लाल, राकेश लाल, तुलसी लाल, अंजली, लक्ष्मी देवी, रीता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button