देहरादून//रायपुर//रामगढ़
अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस के अवसर पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तथा साथ ही विभागीय निर्देशों के अनुपालन में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज सर्वप्रथम सुबह प्रार्थना सभा में विद्यालय की शिक्षिका मीना घिल्डियाल ने श्रीदेव सुमन के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन टिहरी रियासत की राजशाही के विरुद्ध विद्रोह कर बलिदान देने वाले भारत के महान स्वतन्त्रता सेनानी थे। टिहरी जेल में 84 दिन के आमरण अनशन के पश्चात 25 जुलाई 1944 को उन्होंने प्राण त्याग दिये थे इसलिये प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई को उनका बलिदान दिवस “सुमन दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात विभागीय निर्देशों के अनुपालन में विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में नीम, शमी, आम, अमरूद, जामुन के पौधे लगाने के साथ ही विभिन्न शोभादार पौधे भी लगाये। इसके अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा भोजनमाताओं ने विद्यालय परिसर में पहले से लगाये हुये पेड़-पौधों की निराई-गुड़ाई की।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।