देहरादून//टिहरी//नरेंद्रनगर
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षक कल जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। विदित हो कि अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षकों की 18 अगस्त से चाक डाउन हड़ताल चल रही है।
राज्य के माध्यमिक शिक्षकों ने 25 अगस्त को ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दिया। आंदोलन की इसी कड़ी के क्रम में कल 27 अगस्त को शिक्षक उत्तराखंड के जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने बताया कि शिक्षकों की मांगों की शासन लंबे समय से उपेक्षा कर रहा है। प्रांतीय नेतृत्व के साथ गत वर्ष हुई बैठक में लिए गए निर्णय पर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है जिस कारण शिक्षकों का धैर्य जवाब दे रहा है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश भर के शिक्षक जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि यदि सरकार कल के धरना प्रदर्शन के बावजूद शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो 1 सितंबर से शिक्षक राजधानी देहरादून में निदेशक के कार्यालय में जनपदवार धरना प्रदर्शन करेंगे।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत और महामंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि कल 27 अगस्त को टिहरी गढ़वाल के सभी नौ विकासखंडों के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने संस्थाध्यक्ष को कल के धरना प्रदर्शन के संबंध में लिखित में सूचना दे दी है। जनपद मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि कल टिहरी गढ़वाल के शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्र नगर में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।