टिहरी घुत्तू : विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत सकलाना क्षेत्र के *ग्राम पंचायत सेरा* में 26-10-2023 को डी.एल.एफ. फाऊंडेशन ग्रामीणों के सहयोग के लिए आगे आया। डी.एल.एफ. फाऊंडेशन के जनरल मैनेजर श्री कर्नल अनिल कुमार थापा जी के सानिध्य में ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरण की गई; जिसमे बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए छड़ी, दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर, बहरे लोगों के लिए श्रव्य यंत्र, गरीबों को कंबल, और साथ ही ग्राम पंचायत के *राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐरल गांव* व *राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरा* के सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप बैठने के लिए बैंच, खाना खाने बैठने के लिए चटाई, और सभी छात्र-छात्राओं को खाना खाने के लिए आवश्यक सामग्री थाली, चम्मच, गिलास, कटोरी, और पानी की बोतलें भी वितरित की गईं। साथ ही वे व्यक्ति जो कच्चे आवासों में निवास करते हैं उनके घरों के ऊपर मजबूत टिन की व्यवस्था शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर *ग्राम पंचायत सेरा के ग्राम प्रधान अनिल सिहं ऐरला*; जो कि विकासखंड जौनपुर के पुरुष प्रधानों की सूची में सबसे कम उम्र के युवा प्रधान हैं उन्होंने कार्यक्रम में कर्नल ए.के.थापा जी व डी.एल.एफ. फाउंडेशन का स्वागत करते हुए उनको पुष्प गुच्छ व धन्यवाद पत्र भेंट किया। ग्राम प्रधान अनिल सिंह ऐरला जी ने बताया कि श्री कर्नल थापा जी एवं डी.एल.एफ. फाऊंडेशन के बहुत – बहुत आभारी हैं कि उनकी *ग्राम पंचायत सेरा* को उन्होंने सहयोग के लिए चुना है। उनका हम सब पर यह उपकार है जो हमारे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। ग्राम प्रधान जी ने कहा कि जहां हम सरकार से बार – बार मांग करने पर निराश रहते हैं; वहीं ऐसे समाजसेवी लोगों के आगे आने से हमारी निराशा दूर हुई है। हम समस्त ग्रामवासी डी. एल. एफ. फाउंडेशन और कर्नल थापा जी का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। कर्नल थापा जी ने आगे भी सहयोग के लिए हमें आश्वासन दिया है कि जितना हो सकेगा वे हमारा सहयोग करेंगे। प्रधान जी ने कहा कि वे हमेशा अपने गांव और अपने ग्रामवासियों के लिए जो भी उनके हित में होगा उसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम में कर्नल ए.के.थापा.जी डी.एल.एफ.फाऊंडेशन की टीम, सभी ग्रामवासी, प्रधान अनिल सिंह ऐरला जी, रजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐरल गांव-सेरा के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, प्रदेश ओ.बी.सी. युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल जी, अगलाड घाटी विकास समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पंवार जी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश पंवार जी, राजकीय इन्टर कालेज रगड़ गांव के प्रधानाचार्य श्री. एल. एस. नेगी जी, एवं समस्त क्षेत्र जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।





