चकराता(अंकित तिवारी):श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय, चकराता में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम और जोश के साथ समारोह आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. पवन कुदवान ने ध्वजारोहण किया और उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा, जिसमें उन्होंने कहा, “स्वाधीनता संघर्ष की संग्रामी परम्परा की प्रासंगिकता आज भी हमें प्रेरित करती है। हमें सशक्त सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और वैज्ञानिक आधारों पर राष्ट्र को मजबूती देनी है। शिक्षा की व्यापकता में ऊँचा मुकाम पाना ही सच्चा राष्ट्रनिर्माण है।”
इस मौके पर डॉ. यशवीर रावत ने स्वतंत्रता संग्राम की महत्वता को जमीनी स्तर से जोड़ते हुए राष्ट्रभक्ति के मूल्य को सराहा।
कार्यक्रम के दौरान अर्चना भारती ने मधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि कु. तनूजा चौहान और प्रांशी ने जोशीले भाषणों से सभी को प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शानदार लोकनृत्य ने समारोह में चार चाँद लगा दिए।
समारोह में पूर्व अभिभावक शिक्षक संघ (PTA) के अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर, प्रशासनिक अधिकारी आशीष राणा, मनीष पंवार, विनोद चंद जोशी एवं अर्जुन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
देशभक्ति के रंगों से सजे महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों का जोश और उत्साह नजर आया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।