श्रीनगर(अंकित तिवारी):उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा आज जयदयाल संस्कृत महाविद्यालय गोला बाजार श्रीनगर में ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी और संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश सकलानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “वर्तमान समय में हमें अपनी प्राचीन विधाओं का संवर्धन और संरक्षण दोनों ही करना है। इस दिशा में मुक्त विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। हम सिर्फ आधुनिक विषयों के पाठ्यक्रम ही नहीं, बल्कि संस्कृत और भारतीय भाषाओं में भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पाठ्यक्रम चला रहे हैं, जो हमारी प्राचीन विधाओं के संवर्धन में सहायक हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य दूरस्थ उत्तराखंड के क्षेत्रों में उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है, और विशेष रूप से सूरज क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। प्रो. लोहनी ने छात्रों और शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे विश्वविद्यालय के प्रचार प्रसार में योगदान दें, ताकि विश्वविद्यालय में नामांकन बढ़ सके।
संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश सकलानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को उच्च शिक्षा में अपनी पहुंच बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों को अत्यंत उपयोगी और सार्थक बताया, जिससे विद्यार्थियों को लाभ हो रहा है।
कार्यक्रम में पौड़ी क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक प्रो. एम. सी. पुरोहित ने क्षेत्रीय केंद्र के अधीन चल रहे अध्ययन केंद्रों की गतिविधियों से परिचित कराया। सहायक प्राध्यापक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल ने रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और बताया कि इन पाठ्यक्रमों से प्रतिभागियों को किस तरह का लाभ हो सकता है।
कार्यक्रम के अंत में सहायक क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार ने विश्वविद्यालय के वर्तमान प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी साझा की और विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए प्रमोशन वीडियो का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तरुण नेगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम से पहले, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र पौड़ी की प्रचार प्रसार टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किलकलेश्वर, चौरास और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में विद्यार्थियों और शिक्षकों से विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी साझा की।
यह कार्यक्रम उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की लगातार की जा रही कोशिशों का हिस्सा था।