देहपरादून//डोईवाला//थानो
चायत चुनाव संपन्न हो गए हैं। कोई जीत गया तो कोई हार गया। चुनाव जीतना एक कला है, मैनेजमेंट है, और भी बहुत कुछ……..
लेकिन इस चुनाव में कुछ चेहरे ऐसे भी थे जो मतों की गिनती के समय मात खा गए लेकिन लोगों के दिलों में छा गए। उन चिर परिचित चेहरों में एक नाम थानो कोटी मय चक से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे रमेश सोलंकी जी भी हैं।
रमेश सोलंकी जी की खुले दिल से सभी प्रशंसा कर रहे हैं कि प्रत्याशी हो तो ऐसा हो। मतों के गणित में निःसंदेह रमेश सोलंकी जी पिछड़ गए हैं लेकिन जनता के दिलों में पहले की अपेक्षा बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।
सोलंकी जी ने जनता के निर्णय को सर माथे पर रखकर स्वीकार किया है और विजेता अपने क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री हिमांशु पंवार जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
श्री सोलंकी जी ने कहा कि ये दौर युवाओं का दौर है। युवा शक्ति क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएगी और हम सभी युवा शक्ति का एकजुट होकर साथ देंगे, सहयोग करेंगे।
बालपन से ही राजनीति की पगडंडियों के राही रहे रमेश सोलंकी जी सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं। राजनीति की उथल पुथल में उनके कई साथी सत्तापक्ष की ओर उन्मुख हुए लेकिन सोलंकी जी ने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। यही कारण है कि वे समाज में अपनी अलग विशिष्ट पहचान बनाए रखते हैं।
चुनाव संपन्न होने और प्रतिकूल परिणाम आने के बावजूद श्री रमेश सोलंकी जी ने जनता का जिस सादगी, विनम्रता, कृतज्ञता के साथ आभार व्यक्त किया है वह काबिले तारीफ है। चुनाव तो आते जाते रहेंगे लेकिन एक प्रत्याशी का सुंदर संदेश सदा याद किया जाता रहेगा।