उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में आंदोलन को गति देने के लिए बनाई गई रणनीति

देहरादून

दिनांक 28 अगस्त 2025 को राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी के सभी जनपद अध्यक्ष, मंत्रियों के साथ मंडलीय अध्यक्ष श्री श्याम सिंह सरियाल जी ने ऑनलाइन बैठक करके आंदोलन की रणनीति बनाई।
राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर कार्य बहिष्कार, चौक डाउन हड़ताल कार्यक्रम को गति देने के लिए आयोजित बैठक में आगामी 1 सितंबर 2025 से निदेशालय माध्यमिक शिक्षा में धरना/प्रदर्शन एवं आंदोलन को और तेज करने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई। सभी जनपदों के अध्यक्ष, मंत्रियों द्वारा एक स्वर में आंदोलन को एकजुटता से चलाए जाने पर जोर दिया और यह निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में शिक्षकों की मांगे पूरी हुए बिना संगठन आंदोलन से वापिस आने वाला नहीं है।


शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि अगर प्रधानाचार्य भर्ती नियमावली शीघ्र निरस्त नहीं की गई तो पूरे गढ़वाल मंडल का शिक्षक सड़कों पर उतरेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और विभाग की होगी।
शिक्षकों ने कहा कि उत्तराखंड के शिक्षकों को बार बार सरकार ने ठगने का काम किया है। सभी स्तरों की पदोन्नतियां न होने तक आंदोलन को जारी रखने हेतु सभी ने सहमति दी।
राजकीय शिक्षक संघ के साथ 34 सूत्रीय मांग पत्र पर सहमति बनने के बाद शासनादेश न होना सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करता है।

ऑनलाइन बैठक में मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंडलीय मंत्री डॉ हेमंत पैन्यूली, मंडलीय उपाध्यक्ष श्री यशपाल राणा, उपाध्यक्ष महिला सुश्री सपना तोमर, संगठन मंत्री श्री मक्खन लाल शाह, संयुक्त मंत्री महिला श्रीमती क्रोध्रा नेगी, संयुक्त मंत्री श्री पंकज ध्यानी, संगठन मंत्री महिला श्रीमती गीतांजलि जोशी, आय व्यय निरीक्षक श्री कुलदीप चौहान ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और आंदोलन हेतु अपनी सुझाव दिए।


जनपद अध्यक्ष चमोली श्री प्रदीप भंडारी, मंत्री श्री प्रकाश चौहान, जनपद अध्यक्ष उत्तरकाशी श्री अतोल सिंह महर, मंत्री श्री बलवंत असवाल, अध्यक्ष हरिद्वार श्री लोकेश कुमार मंत्री श्री विवेक सैनी, अध्यक्ष टिहरी श्री दिलवर सिंह रावत मंत्री श्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्री आलोक रौथाण, मंत्री श्री शंकर भट्ट, जनपद मंत्री पौड़ी श्री विजेंद्र सिंह बिष्ट, जनपद अध्यक्ष देहरादून श्री कुलदीप कंडारी, मंत्री श्री अर्जुन पंवार ने आंदोलन को तेज करने के लिए अपने सुझाव दिए और सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि इस आंदोलन को और तेज करने के लिए दिनांक 1 सितंबर 2025 से शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में अपने जनपदों के क्रम में सभी शिक्षक सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन हेतु आह्वान किया।


सभा के अंत में जनपद अध्यक्ष पौड़ी स्व श्री बलराज सिंह गुसाईं के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने कहा कि उनके निधन से संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है। शिक्षक हितों के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा। बैठक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button