हल्द्वानी (अंकित तिवारी): कल्याणम स्पेशल स्कूल कुसुमखेड़ा द्वारा वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच, हीरानगर हल्द्वानी में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का अद्भुत प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मदद एक आस फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति चुफाल तथा इनरव्हील क्लब ऑफ हल्द्वानी की मधुर अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, योगासन व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ और गेंद फेंक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। विद्यालय के संस्थापक श्याम सिंह नेगी ने बताया कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास का अभिन्न अंग हैं। विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए ऐसे आयोजन आत्मविश्वास बढ़ाने व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक माध्यम हैं।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन कर रही स्मृति लोशाली ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कल्याणम स्पेशल स्कूल भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास करता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के विशेष शिक्षक पंकज कुमार, चांदनी कफलटिया, रविन्द्र बिष्ट, भावना पांगती, स्मिता वर्मा, संगीता दानू, नीतीका अंडोला, चित्रा पंत और रचना पांडे सहित अनेक उपस्थित रहे।