कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी)। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नमामि गंगे अभियान के तहत जल स्रोतों की स्वच्छता को लेकर एक विशेष शपथ समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. ए. सिंह ने सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों को जल स्रोतों की स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि, “हमें गंगा और अन्य जल स्रोतों को साफ रखने के लिए जागरूकता फैलानी होगी ताकि हम अपने देश की राष्ट्रीय धरोहर गंगा को स्वच्छ बना सकें।”
इस दौरान नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 16 से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से 18 सितंबर को पोस्टर प्रतियोगिता, 19 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता, 23 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता, और 24 सितंबर को गंगा घाट की सफाई जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे।
समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आर. सी. भट्ट, डॉ. मदन शर्मा, डॉ. कविता पाठक, डॉ. कमलेश लोहनी, डॉ. बी. एस. नेगी, डॉ. राधा रावत और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर स्वच्छता के महत्व को समझा और इस अभियान को सफलता दिलाने का संकल्प लिया।