कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): उत्तराखंड शासन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा – 2025” के तहत और भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के पालन में डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाना है।
कालेज के रोवर एवं रेंजर यूनिट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का तीसरा दिन विशेष स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया गया, जिसमें कालेज के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान में रोवर आदित्य, आयुष, सोनू, दिव्यांशु, प्रियांशु और रेंजर जिया, मलिका, अंजलि, नेहा सहित अन्य विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर की सफाई की और परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
स्वच्छता अभियान का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने का जिक्र करते हुए कहा कि, “स्वच्छता केवल राजनैतिक आजादी का हिस्सा नहीं, बल्कि एक विकसित देश की बुनियाद है।” उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने को अपनी जिम्मेदारी समझें।
रोवर सह लीडर डॉ. तरुण कुमार आर्य, रेंजर लीडर डॉ. शीतल देशवाल और रेंजर सह लीडर डॉ. पूजा भट्ट ने भी स्वच्छता पखवाड़े के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से इस अभियान में सहभागिता की अपील की।
स्वच्छता अभियान के दौरान कालेज परिसर को साफ और स्वच्छ रखने के प्रयासों की सराहना की गई, और यह सुनिश्चित किया गया कि यह पहल छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करे।





