Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशधर्म-कर्ममनोरंजनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिक

ध्वजा पूजन एवं मंच शुद्धिकरण से श्री रामलीला महोत्सव का आगाज

प्रतीतनगर, रायवाला में श्री रामलीला महोत्सव के लिए शुरू हुआ विधिवत आयोजन

प्रतीतनगर /रायवाला(अंकित तिवारी): लोक कल्याण समिति (पंजीकृत), प्रतीतनगर द्वारा आयोजित चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव का श्री गणेश आज ध्वजा पूजन एवं मंच शुद्धिकरण समारोह से हुआ। यह कार्यक्रम समिति के प्रवक्ता व श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) की उपस्थिति में किया गया, जिसमें श्रीराम भक्तों एवं क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

समारोह में पंडित आचार्य संजय सेमवाल ने विधि-विधान से ध्वजा पूजन और मंच शुद्धिकरण का कार्य संपन्न कराया। ध्वजा पूजन के बाद, यह ध्वजा नगर में विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए श्री रामलीला चौक तक भ्रमण पर निकली। यह भ्रमण श्री रामलीला चौक से शुरू होकर बनखंडी महादेव मंदिर, हनुमान चौक, होशियारी माता मंदिर, बसंती माता मन्दिर, पोखरियाल चौक से होते हुए फिर से श्री रामलीला चौक तक पहुँचा। इस धार्मिक यात्रा में श्री हनुमान जी के पात्र आशीष सेमवाल जी ने ध्वजा को चढ़ाया।

समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने उपस्थित जनसमूह से श्री रामलीला महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की और इसे धर्म, संस्कृति और समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। महोत्सव का आयोजन 02 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, मुख्य श्री रामलीला निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान प्रतीतनगर राजेश जुगलान, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल सहित अन्य सम्मानित व्यक्तित्वों ने भी अपने विचार साझा किए।

इस आयोजन में सैकड़ों श्रीराम भक्तों ने भाग लिया और श्रीराम के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। समिति के सभी सदस्य एवं आयोजन से जुड़े लोग इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं।

इस महोत्सव के माध्यम से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के बीच एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button