Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथरोजगारशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्स

सत्यम व आरती को एनएसएस साईं सृजन सम्मान से नवाजा

(डोईवाला महाविद्यालय के दो सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को मिला प्रतिष्ठित साईं सृजन सम्मान)

डोईवाला :शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के दो उत्कृष्ट स्वयंसेवियों – सत्यम कुमार और आरती को वर्ष 2025 के ‘साईं सृजन सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान साईं सृजन पटल द्वारा प्रदान किया गया, जो लेखन, सृजन और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य करता है।

 

सम्मान समारोह में साईं सृजन पटल के संयोजक, प्रो. के.एल. तलवाड़ ने स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच न केवल लेखन और सृजन को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में प्रेरणा देने वाले युवाओं को सम्मानित करके एक सकारात्मक संदेश भी फैलाता है। प्रो. तलवाड़ ने यह भी कहा कि इन सम्मानित स्वयंसेवियों के कार्य ने एनएसएस के उद्देश्य को साकार किया है।

 

डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.पी. भट्ट ने इस संदर्भ में जानकारी दी कि साईं सृजन पटल से प्राप्त पत्र के आधार पर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की अनुशंसा से सत्यम कुमार और आरती का चयन इस सम्मान के लिए किया गया।

 

सत्यम कुमार ने एनएसएस शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही, उन्होंने वर्ष 2024 में हिमाचल प्रदेश के रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर और उत्तराखंड के शिवपुरी में रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

 

आरती ने भी विभिन्न शिविरों में भाग लेते हुए जनजागरूकता अभियानों में आमजन को शामिल किया। उन्होंने राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण में भी भाग लिया, जो उनके समर्पण और मेहनत को दर्शाता है।

 

इन दोनों स्वयंसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी सम्मान’ के रूप में मोमेन्टो, सम्मान पत्र और ₹501 की नकद राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनैना रावत और महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण जोशी ने भी इस पहल की सराहना की और दोनों स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी।

 

साईं सृजन पटल के मीडिया प्रभारी, अंकित तिवारी ने बताया कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष विभिन्न महाविद्यालयों के दो सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को दिया जाएगा। इस सम्मान समारोह में नीलम तलवाड़ और हेमंत हुरला सहित इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया का स्टाफ भी उपस्थित था।

 

यह सम्मान समारोह समाज में सेवा और समर्पण के प्रतीक के रूप में सामने आया है, जो युवाओं को प्रेरित करेगा और समाज में बदलाव लाने के लिए उत्साहित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button