Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शुभम और कविता बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

साहिया(अंकित तिवारी): सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय (पी.जी.) कॉलेज, साहिया में आयोजित तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता ने छात्र-छात्राओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया।

समापन दिवस पर, खो-खो (महिला वर्ग) में साक्षी तोमर के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि वाॅलीबाॅल (बालक वर्ग) में ऋतिक तोमर के नेतृत्व वाली टीम विजेता रही। इससे पूर्व 22 एवं 23 सितम्बर को गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, 100 व 200 मीटर दौड़ तथा कबड्डी जैसी स्पर्धाएं सम्पन्न हुईं। छात्र-छात्राओं ने इन स्पर्धाओं में पूरे उत्साह और खेल भावना का परिचय देते हुए भागीदारी की।

प्रतियोगिता के दौरान, उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शुभम (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बालक वर्ग) तथा कविता (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बालिका वर्ग) घोषित किया गया। उनकी मेहनत और समर्पण को सम्मानित करते हुए उन्हें विशेष ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश चौहान (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कैंप नोडल अधिकारी) और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप उनियाल (चिकित्सा अधीक्षक, साहिया), डॉ. विक्रम सिंह (बी.डी.सी. सदस्य) ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। डॉ. दिनेश चौहान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और राज्य सरकार द्वारा खेलों में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की।

महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे आगे भी खेलकूद गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगामी अंतर-महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने की जानकारी दी। उन्होंने क्रीड़ा प्रभारी सुश्री आशा सिंह, सह-प्रभारी रिंकूदास भारती और उनकी टीम की भूमिका को विशेष रूप से सराहा।

समापन कार्यक्रम के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस पर विशेष स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया गया। स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की और स्वच्छता की शपथ ली, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना को साकार किया।

इस अवसर पर डॉ. शशिकला, डॉ. रेनू देवी, प्रदीप कुमार, सुश्री रेखा, भरत सिंह, गम्भीर सिंह, रितेश चौहान, मुकेश तोमर, नरेश चौहान, साहिल सहित अनेक प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह आयोजन कॉलेज के खेलकूद कार्यक्रमों की सफलता का प्रतीक बना और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की दिशा में प्रेरणा प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button