रायवाला (अंकित तिवारी): लोक कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ रामलीला महोत्सव-2025 के तहत आज गणेश पूजन (मंच एवं शस्त्र पूजन) का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर पण्डित आचार्य संजय सेमवाल जी ने विधिविधान से गणेश पूजन की अनुष्ठानिक प्रक्रिया पूरी की।
लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता एवं रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने बताया कि राम भक्तों और समिति के सहयोग से इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को सफलता मिली है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 03 अक्टूबर 2024 को होने वाले रामलीला महोत्सव के दौरान मुख्य रूप से शिव-पार्वती संवाद, गणेश पूजन, नारद मोह एवं श्रवण लीला का मंचन किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य निर्देशक महेन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी ऋषिकेश गणेश रावत, आशीष उनियाल, नितेश सेमवाल, मुकेश डंगवाल, जगदीश सेमवाल, नितीश चमोली, अनीता जुगलान, जगदीश सिंह, बसंत भदौला, उमा नौटियाल, रेखा थपलियाल, रेखा तिवाड़ी, अंजू ओझा, विशेष तिवाड़ी, रूचि सती, सुनील तिवाड़ी, सुभाष गैरोला, आयुष जोशी सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी मौजूद रहे।
समिति ने इस आयोजन को लेकर अपने सामूहिक प्रयासों की सराहना की और महोत्सव को और भी भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।