देहरादून(अंकित तिवारी) : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन सत्र (जुलाई-2025) के लिए प्रवेश प्रक्रिया में वृद्धि की गई है। विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या और बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 10 अक्टूबर 2025 कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ 10 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके बाद ग्रीष्मकालीन सत्र में किसी भी प्रकार का प्रवेश स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
कर्णप्रयाग स्थित विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक डॉ. रमेश चंद्र भट्ट और सहायक क्षेत्रीय निदेशक सुश्री प्रियंका लोहनी ने सभी इच्छुक छात्रों से समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।
आवश्यक मदद के लिए छात्र कर्णप्रयाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के मेल आईडी (karanprayag@uou.ac.in) पर संपर्क कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय निरंतर छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय है।




